Sunday, September 8, 2013

अब नहीं टूटेगा आपका पासवर्ड .....





अगर हम पासवर्ड  की बात करे तो हम तुरंत ही  दिमाग लगाते हे के ऐसा पासवर्ड हो जो हमेसा याद रहे और  लेकिन क्या ये सेफ हे ?……. कभी नहीं सोचा 

पासवर्ड बनाने का मौका आया तो आपने झट से डाल दिया 'नम्रता ' जो आपकी  पतनी  का नाम है, क्योंकि उसमें अंक भी होने चाहिए तो आपने लिख दिया 'नाम्रता 5 

0078 जो नम्रता का  जन्म का साल है। लेकिन क्या यह ऐसा पासवर्ड है जिसके भरोसे पर आप अपने पर्सनल डाक्यूमेंट और मैसेज की सेफ्टी को लेकर बेफ्रिक हो सकें? कोई दोस्त अनुमान लगाने बैठेगा तो आठ-दस प्रयास के बाद इसका पता लगा ही लेगा! खुद अपना, अपने पार्टनर, बच्चों आदि के नाम या गाड़ी, टेलीफोन के नंबर, जन्म के साल आदि को पासवर्ड बनाना बिना पासवर्ड के काम चलाने जैसा ही है। यही बात '12345' 'ABCDE' 'XYD' जैसे पासवर्ड पर भी लागू होती है। अपने कंप्यूटर, ई-मेल, बैंक खाते आदि को सेफ रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें : 

- पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो किसी भी डिक्शनरी में न मिले। धोखेबाज उन्हें ढूंढने के लिए कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर को यूज करते हैं जो बहुत तेजी से हजारों किस्म के कॉम्बीनेशंस को आजमाकर देख लेते हैं। वे वर्णमाला के अक्षरों, अंकों आदि से शुरू करके पूरी-की-पूरी डिक्शनरी को आजमा लेते हैं। 

- अगर आपका पासवर्ड 'ABC' है तो उसे ढूंढने में सॉफ्टवेयर को सिर्फ                                                                                            छह कॉम्बीनेशंस आजमाने पड़ेंगे। अगर वह 'ABC123' है तो उसे 720 बार प्रयास करना पड़ेगा और 'ABC1234' के लिए यह संख्या छह हजार से ज्यादा होगी। आप के लिए छह हजार बार प्रयास करना भले ही मुश्किल हो लेकिन कंप्यूटर के लिए यह सैकंडों का खेल है। 

- पासवर्ड जितना बड़ा और मुश्किल होगा, उतना ही अच्छा रहेगा। 14 अक्षरों का पासवर्ड बहुत सेफ माना जाता है। कोशिश करें कि इसमें कैपिटल और स्मॉल लैटर, अंक, स्पेशल कैरेक्टर्स (@!&%{-$ आदि) भी हों। आप चाहें तो इसके लिए 
maord.com और strongpasswordgenerator.com जैसे ऑनलाइन पासवर्ड जेनरेटर्स की मदद भी ले सकते हैं। 

पासवर्ड को कहीं भी लिखकर न रखें। अगर आप कई पासवर्ड यूज करते हैं और आपके लिए उन्हें याद रखना मुश्किल है तो कीपास 
(keepass.info) जैसे फ्री सॉफ्टवेयर को यूज करें जो उन्हें एनक्रिप्ट करके सेफ रखता है। 

- अपने पासवर्ड को महीने में एक बार जरूर बदल लें। अगर पूरी तरह बदलना आसान न लगे तो कम-से-कम उनमें हर बार एक-दो अक्षर या अंक जरूर जोड़ लें या बदल दें। 

- अपने सभी अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड यूज न करें। अगर वह लीक हुआ तो कहीं भी, कुछ भी सीक्रेट नहीं बचेगा। सब अकाउंट्स में अलग पासवर्ड का मतलब है, सबकी अलग-अलग सेफ्टी। 

- दूसरों के कंप्यूटरों पर (साइबर कैफे आदि में) बैठें तो ध्यान रखें कि ई-मेल अकाउंट या ब्राउजर में 'stay signed in' जैसी कोई सैटिंग तो नहीं है। वरना आपके हटते ही कोई आपकी मेल पढ़ रहा होगा। काम पूरा होने पर वेब पेज को 'sign out' करना न भूलें। संभव हो तो tools मेन्यू में 'internet options' पर जाकर 'browsing history' में जाकर 'delete' कर दें। 

- अपना पासवर्ड किसी को न बताएं। अगर ऐसा करना बहुत जरूरी हो तो काम पूरा होते ही उसे बदल दें। भूले हुए पासवर्ड को ई-मेल से मंगवाया है तो नया पासवर्ड आते ही उसे बदल दें। 

Friday, September 6, 2013

चुटकियो में पता लगाए मोबाइल नंबर के मालिक का नाम






आज के टाइम में मोबाइल हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है इस मोबाइल फोन के कारण ही कभी कभी हमको परेशानी होने लगती है कभी कभी अनजान नंबर से मोबाइल पर आई कॉल देखकर आप संकोच में पड़ जाते है आखिर यह कॉल आई कहां से और किसने की यह कॉल ऐसे मे आप सोचते है कि काश कोई ऐसा साधन होता जिससे मालूम किया जा सकता कि यह कॉल आई कहां से है

Thursday, September 5, 2013

0 बेलेंश पर किसी भी सिम का नंबर पता लगाये इस ट्रिक से





मोबाइल फोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बढ़ा है एक साथ 2 या 3 सिम रखने का चलन। आज के टाइम में लगभग हर किसी के पास 2 या 3 सिम जरुर होंगे।कोई सस्ते नेट की वजह से दो सिम रखता है। तो कोई सस्ती कॉल की वजह से 2 सिम रखता है। सबकी अपनी अपनी पसंद है।

लेकिन अक्सर  हम सिम का नम्बर भूल जाते है। अचानक से मोबाइल में बेलेंश ख़त्म हो जाता है और हमे उसका नम्बर भी याद ना हो तो सबसे बड़ी परेशानी उसे रिचार्च करने में आती है। जब नंबर ही याद नहीं तो मोबाइल में रिचार्च केसे होगा। 

वेसे तो बहुत सी कम्पनिया अपने रिचार्च कूपन भी उपलब्ध कराती है। लेकिन कभी बाजार में ये भी उपलब्ध नहीं रहते अब केसे करोगे रिचार्च

अगर मोबाइल पानी से भीग जाए तो .......? घबराये नहीं






होली का  त्यौहार हो या बारिस मोसम अक्सर हमारा मोबाइल फ़ोन किसी न किसी तरीके से कभी न कभी भीग ही जाता हे. ऐसे में या तो हम उसे दुकानदार को दे देते है या फिर धूप में रख देते है मगर क्‍या आप जानते है अगर थोड़ी सी सावधानी बरतें तो पानी से भीगने के बाद भी

अब मिस कॉल अलर्ट फ्री आईडिया , एयरटेल, बीएसएनएल ,एअरसेल,रिलायंस उपभोक्ताओ लिए।



आज में आपको एक ऐसी  ट्रिक बता  रहा हु जिस से दोस्‍तों और परिवार वालों को होने वाली काफी दिक्‍कतो   को हमेसा क लिए खतम क्र देगा ।  क्‍योंकि उनकी हमेशा एक ही शिकायत रहती है कि 10 बार कॉल करने पर भी फोन नहीं मिलता या फिर तुम्‍हारा फोन स्‍विच ऑफ जा रहा था। ऐसे में अगर आपका फोन ऑन है तब आप सभी मिस कॉल देख कर कॉल बैक कर सकते हैं लेकिन फोनस्‍विच ऑफ होने पर इस बीच आई हुई कॉल को देखना मुश्‍किल है। इसके लिए आप चाहें तो दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की मिस कॉल एलर्ट ले सकते हैं।

Tuesday, September 3, 2013

Free mobile Recharge Trick


इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट मोजूद है, जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है। आज आपको एक ऐसी ही साईट के बारे में बता रहा हु। जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल फ्री में रिचार्च कर सकते है। इस साईट के द्वारा 10 दिनों के अन्दर मैं 110 रूपये का रिचार्च अपने मोबाइल पर कर चूका हु वो भी एकदम फ्री।