Thursday, September 5, 2013

अगर मोबाइल पानी से भीग जाए तो .......? घबराये नहीं






होली का  त्यौहार हो या बारिस मोसम अक्सर हमारा मोबाइल फ़ोन किसी न किसी तरीके से कभी न कभी भीग ही जाता हे. ऐसे में या तो हम उसे दुकानदार को दे देते है या फिर धूप में रख देते है मगर क्‍या आप जानते है अगर थोड़ी सी सावधानी बरतें तो पानी से भीगने के बाद भी
आपका मोबाइल फिर से वैसा ही काम करेगा जैसा पहले करता था।





पानी से भीगने पर साफ कॉटन के कपड़े या फिर टिशू पेपर से उसे पोछे ।

पानी से भीगे हुए मोबाइल फोन की बैटरी को सबसे पहले फोन से निकाल दें क्‍योंक‍ि पानी से बैटरी का पॉवर फोन को नुकसान पहुंचा सकता है।

 कभी भी पानी से भीगे हुए फोन को ऑन करने की काशिश न करें। इससे फोन में शार्ट सर्किट हो सकता है।

अगर फोन पूरी तरह से पानी से भीग चुका है तो एक घरेलू तरीका भी अपना सकते हैं इसके लिए सबसे भीगे फोन को बिना ऑन किए एक कटोरी में भरे हुए चावल के अंदर 24 घंटे के लिए रख दें।


अगर इन सबके बावजूद आपका मोबाइल सही काम नहीं करता तो फिर उसे आप सिर्फ प्रमाणित सर्विस सेंटर में ही दिखाएं।

No comments: