मैं आपको विंडो 7 की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाला हु जिसे करने आप अपने सिस्टम की स्पीड के साथ साथ अपने नेट की स्पीड भी सुधार सकते है विंडो के बहुत से ऐसे प्रोग्राम होते है जो बैक्राउंड में चलते रहते है जब भी हम नेट खोलते है तो वो अपने आप ही अपडेट होना शुरू हो जाते है जिसकी वजह से नेट की स्पीड के साथ साथ सिस्टम की स्पीड भी स्लो हो जाती है आप विंडो में थोड़ी सी सेटिंग करके अपनी विंडो की स्पीड के साथ साथ नेट की स्पीड में भी अच्छा खासा बदलाव ला सकते है आइये जानते है की किस तरह हम उन प्रोग्राम को रोक सकते है जो चोरी छिपे विंडो में चलते रहते है
अगर आप अनचाहे प्रोग्राम को रोकना चाहते है तो सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करके services.msc लिखे उसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको वो सभी प्रोग्राम मिलेंगे जो Automatic रूप से अपने आप रन हो जाते है आपको उन्ही प्रोग्राम को राइट क्लिक करके Disabled करना है जिस प्रोग्राम की आपको जरूरत नहीं
प्रोग्राम को Disabled करने के लिए सबसे पहले उस प्रोग्राम पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टी पर क्लिक करे इसके बाद चित्र के अनुसार Start-up वाले बॉक्स में आपको Disabled सलेक्ट करके Apply पर क्लिक करके OK करना है आप इस तरह उन सभी प्रोग्राम को Disabled कर सकते हो जो आपके काम के नहीं है (लेकिन एक बात का ध्यान रखे विंडो से जुड़े किसी प्रोग्राम को Disabled ना करे वरना विंडो में प्रॉब्लम हो सकती है अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको अपने सिस्टम को रिस्टोर करना पड़ेगा) Disabled करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब देखे आपके सिस्टम और नेट की स्पीड पर कितना फर्क आ गया होगा /
No comments:
Post a Comment